एनटीपीसी रिहंद में उत्कर्ष स्कॉलरशिप का वितरण
एनटीपीसी रिहंद द्वारा 32 मेधावी विद्यार्थियों को उत्कर्ष छात्रवृत्ति वितरित की गई, जिससे छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिला।

बीजपुर/सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत कल्याण केंद्र में उत्कर्ष छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई कोर्सेज़ के 32 मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया गया। एनटीपीसी रिहंद शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रही है और उत्कर्ष स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह छात्रवृत्ति केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास और प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ शिक्षा प्राप्त कर समाज एवं देश का नाम रौशन करने का आह्वान किया।