कोयला मंत्रालय स्टार रेटिंग अवार्ड में एनसीएल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
एनसीएल की 6 परियोजनाओं को कोयला मंत्रालय के स्टार रेटिंग अवार्ड में 5 स्टार रेटिंग मिली, जयंत को देश की सर्वश्रेष्ठ ओपनकास्ट खदान का खिताब।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड में 6 परियोजनाओं के लिए 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने एनसीएल को सम्मानित किया। ओपनकास्ट श्रेणी में जयंत परियोजना को देश की सर्वश्रेष्ठ खदान घोषित किया गया, जबकि खड़िया को तीसरा स्थान मिला। स्टार रेटिंग प्रणाली के तहत खनन कार्य संचालन, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास, श्रमिक संबंधी अनुपालन और सुरक्षा के आधार पर खदानों का मूल्यांकन किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य सतत एवं हरित खनन को बढ़ावा देना है।